दिल्ली विधानसभा चुनाव के के रुझानों में आम आदमी पार्टी बढ़त हासिल करती नजर आ रही है. ज्योतिषियों का भी कहना है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के चुनावी रण में बाजी मार सकते हैं. आइए चुनाव के नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल और मनोज तिवारी की कुंडली से जानते हैं कि 11 फरवरी का दिन उनके लिए कैसा रहने वाला है.
सबसे पहले बात करते हैं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कुंडली की. अरविंद केजरीवाल की कुंडली वृषभ लग्न की है. यहां सिंह राशि के चौथे घर में गुरु, शुक्र और बुध की युति बन रही है, जो कि जनता का भाव होता है.
केजरीवाल की कुंडली में कर्क राशि के तीसरे घर में सूर्य और मंगल बैठा हुआ है. पंचम भाव में केतु और एकादश भाव में राहु बैठा हुआ है.
इसके अलावा 12वीं यानी मेष राशि में शनि और चंद्रमा का विषयोग बन रहा है. ज्योतिषि के अनुसार चुनाव के दौरान केजरीवाल के ग्रह काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं.